Friday, 30 December 2016

पार्टी में नीता अंबानी और विजय माल्‍या के बीच हुआ था ‘खेल’, वीडियो अब लीक, इज्‍जत दांव पर

यूट्यूब वीडियो के माध्‍यम से जितना सच फैलाता है उतना झूट भी। यही हाल इस वीडियो का भी है। इस वीडियो में एडिटिंग के माध्‍यम से नीता अंबानी और विजय माल्‍या को रास रचाते और उनका लव एंगल दिखाया गया है। बल्‍कि इस विडीयो की सच्‍चाई यह है कि इसमें अंबानी फैमिली की प्राइवेट पार्टी को दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ एक सवाल के जवाब से खत्म हो जाएगा 50 दिन का दर्द, मनेगा नया साल
लेकिन सामने फोटो को लगाकर लोग तेजी से भ्रमित हो रहे हैं। जिसका नतीजा यह है कि इस वीडियो को देखने वालों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हुआ है। यह वीडियो वैसे तो बिल्‍कुल साधारण सा है, जिसमें मुकेश अंबानी की पत्‍नी को ऊपर पेज पर माल्‍या के साथ रंगरलियां मनाते दिखाया गया है।

No comments:

Post a Comment